Taal Thok Ke: कश्मीर `आजाद` तो Pok क्यों `बर्बाद`?
Aug 13, 2022, 01:46 AM IST
CPI(M) के वरिष्ठ नेता केटी जलील ने पाकिस्तान ने हमारे कश्मीर के जिस हिस्से पर कब्जा कर रखा है वहां हालात भारत से बेहतर बताएं हैं. इस विवादित बयान पर BJP के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि पत्थरबाजी में 98% की कमी आई है और वर्दी पर अब कोई पत्थर नहीं उठाता है.