Taal Thok Ke Live: नमाज के बाद हिंसा क्या राजनीति है ?
Jun 11, 2022, 21:02 PM IST
जुमे की नमाज़ के बाद 14 राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हुए. पत्थरबाज़ी...उपद्रव और आगजनी की तस्वीरों ने हर किसी को खौफ से भर दिया. पश्चिम बंगाल में आज भी हिंसा हुई. हावड़ा में पुलिस पर पत्थरबाज़ी हुई. और ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या ये हिंसा सुनियोजित साज़िश है. इसी पर है आज की बहस