Taal Thok Ke: मेयर चुनाव का मंच....WWE वाले पंच ?
Jan 07, 2023, 21:19 PM IST
बीते शुक्रवार दिल्ली और देश ने मेयर चुनाव के लिए सदन के अंदर मारपीट होते हुए देखा था. सदन में नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर कुर्सियां फेंकी और हाथापाई करी. दिल्ली की यह लड़ाई आज एक कदम और आगे बढ़ गई. सदन के बाद बीजेपी और आप अब सड़कों पर एक दूसरे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. आज आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के उपराज्यपाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया है. Taal Thok Ke शो में देखिए आज की बहस इसी मुद्दे पर.