Taal Thok Ke: मोदी का नेतृत्व,नड्डा की कमान, 24 अभियान
Jan 18, 2023, 12:36 PM IST
2024 के लोकसभा चुनावों में अब केवल 1.5 साल का समय रह गया है. ऐसे में कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी भारत जोड़ों यात्रा निकाल कर पार्टी के लिए जमीन तैयार कर रहे हैं. तो वहीं आज दिल्ली में पूर्व बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने लोकसभा चुनावों तक बीजेपी की कमान जेपी नड्डा को सौंप दी है. अब सवाल यह उठता है कि क्या 2024 में बीजेपी नड्डा की अध्यक्षता में जीत की हैट्रिक लगा पाएगी ? Taal Thok Ke में देखिए आज की बहस इसी मुद्दे पर.