Taal Thok Ke: Moose Wala murder -- `खालिस्तान का डर` फैलाने की साजिश?
May 30, 2022, 22:26 PM IST
मशहूर पंजाबी गायक और नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं. पिता ने FIR में दिए अपने बयान में कहा है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सिद्धू को लगातार धमकियां मिल रही थीं. Taal Thok ke में आज बहस का बड़ा मुद्दा - क्या ये 'खालिस्तान का डर' फैलाने की साजिश है?