Taal Thok Ke: सिद्धू मूसेवाला के मर्डर का `बदला` पूरा?
Jul 21, 2022, 02:50 AM IST
सिंगर मूसेवाला के मर्डर के मामले में पंजाब पुलिस ने एनकाउंटर में दो गैंगस्टर्स को मार दिया. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि जब शूटर्स पंजाब में ही मौजूद थे तो पुलिस को डेढ़ महीने से ऊपर का वक्त कैसे लग गया?