Taal Thok Ke: पाकिस्तानी पत्रकार को MS बिट्टा ने दिखाया जूता, खूब सुनाई गालियां
Mar 22, 2023, 19:58 PM IST
पाकिस्तान अब अमृतपाल जैसे खालिस्तानी समर्थक की मदद से भारत के खिलाफ साजिशें रच रहा है. दुनिया के अलग-अलग देशों में पाकिस्तानी दूतावास अमृतपाल पर नज़र रख रहे हैं. Taal Thok Ke शो में MS बिट्टा ने पाकिस्तानी पत्रकार को जूता दिखाकर खूब गालियां दी.