Taal Thok Ke: हत्या, हादसा या साजिश, सबसे बड़ी `मिस्ट्री`
Feb 18, 2023, 21:24 PM IST
राजस्थान के भरतपुर जिले के दो मुस्लिम पुरुषों को हरियाणा में एक कार में कथित रूप से अगवा करने और जलाकर मारने के एक दिन बाद, राजस्थान पुलिस ने शुक्रवार को मामले में पूछताछ के लिए छह लोगों को हिरासत में लिया. इस घटना के बजरंग दल के गो रक्षकों से जुड़े होने का संदेह है, जो काफी समय से इस क्षेत्र में सक्रिय हैं.