Taal Thok Ke: बदायूं की जामा मस्जिद में नीलकंठ महादेव का मंदिर होने का दावा
Sep 16, 2022, 02:24 AM IST
भारत में कई जामा मस्जिद हैं, उनमें बदायूं की जामा मस्जिद सातवीं सबसे बड़ी मस्जिद है. लेकिन अब दावा किया जा रहा है ये मस्जिद भी कभी नीलकंठ महादेव का मंदिर थी. दावा किया जा रहा है कि इल्तुतमिश ने ईशान शिव मंदिर को तुड़वाकर उसके ऊपर मस्जिद का निर्माण कराया था. इन्हीं दावों के साथ हिंदू महासभा अगस्त में अदालत गई थी और मांग की थी कि जैसे ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे की इजाजत दी गई थी, वैसे ही जामा मस्जिद शम्सी में भी सर्वे कराया जाए. 'ताल ठोक के' में आज बहस इसी मुद्दे पर.