Taal Thok Ke: जाति का तोड़, मंडल+कमंडल का जोड़?
Feb 06, 2023, 19:48 PM IST
RSS के प्रमुख मोहन भागवत ने समाज में फैली जाति व्यवस्था को लेकर बड़ा बयान दिया है. संघ प्रमुख ने कहा कि शास्त्रों के अनुसार कोई छोटा-बड़ा नहीं होता, पंडित लोग झूठ बोलते हैं. भागवत ने कहा कि हमारे समाज को बांटकर लोगों ने हमेशा से फायदा उठाया है.