Taal Thok Ke : अब भारत में बेटियों की शादी पर भी `बंटवारा`?
Dec 12, 2022, 23:59 PM IST
सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल विमेन कमीशन की याचिका पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है और उससे इस बात का जवाब मांगा है कि सभी धर्म में लड़कियों की शादी की उम्र 18 साल किए जाने पर उसकी क्या राय है. कमीशन ने मुस्लिम लड़कियों की शादी की कम से कम उम्र 18 साल किए जाने की मांग की है. Taal Thok में बड़ी बहस देखिए इसी मुद्दे पर.