Taal Thok Ke: मोदी विरोध में सुर एक, गुट अनेक ?
Feb 25, 2023, 22:12 PM IST
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का बड़ा बयान आया है कि देश मुश्किल दौर से गुज़र रहा है. अल्पसंख्यकों को टारगेट किया जा रहा है. अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बीजेपी पर बड़ा वार करते हुए कहा देश में नफ़रत का माहौल पैदा किया गया.