Taal Thok Ke: विपक्ष की घेराबंदी Vs सरकारी मोर्चाबंदी
Mar 13, 2023, 22:47 PM IST
राहुल गांधी ने लंदन में पुलवामा, लोकतंत्र, बीजेपी,आरएसएस, पेगासस समेत तमाम मुद्दों पर पीएम मोदी को घेरा था. जिसके बाद आज संसद के दोनों सदनों में सत्ताधारी BJP ने राहुल गांधी पर चौतरफा हमला किया. लोकतंत्र को लेकर लंदन में दिए बयान पर कांग्रेस पर बीजेपी हावी दिखी. Taal Thok Ke शो में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.