Taal Thok Ke: अडानी के `नुकसान` में विपक्ष को `नफा` ?
Feb 04, 2023, 23:25 PM IST
गौतम अडानी के अडानी समूह पर इस समय खतरे के बादल मंडरा रहें हैं. विपक्ष के हंगामे के बाद आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि एजेंसियां अपना काम कर रही हैं और हमारी नजर इस मुद्दे पर बनी हुई है. तो वहीं TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि अडानी के समधी SEBI से जुड़े है. अब तक उनको SEBI की जांच से बाहर क्यों नहीं किया जा रहा है. विपक्ष के हल्लाबोल के बीच अब सोमवार को भी संसद में हंगामे के आसार लगाएं जा रहें हैं. Taal Thok Ke शो में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर