Taal Thok Ke: मुसलमानों के नरकंकाल, ओवैसी के सवाल?
Feb 17, 2023, 21:22 PM IST
हरियाणा के लोहारू में एक जली हुई कार से दो युवकों के जले कंकाल बरामद हुए हैं. असदुद्दीन ओवैसी ने इस घटना पर सवाल उठाए हैं. ओवैसी ने आरोप लगाते हुए कहा कि दो दिन पहले जुनैद और नासिर अगवा किए गए. फिर उनको जलाकर मार डाला गया. Taal Thok Ke में देखिए बहस इसी मुद्दे पर!