Taal Thok Ke: भारत का अनाज सऊदी अरब से खरीद रहा है पाकिस्तान
Jan 24, 2023, 19:36 PM IST
पाकिस्तान के आर्थिक हालात इस समय बेहद खराब है और वह दर-दर की ठोकरे खा रहा है. शाहबाज शरीफ ने अपने छोटे से कार्यकाल में 3 बार UAE के दौरे पर जा चुके है. पाकिस्तान में आटा,चावल के साथ पेट्रोल की कमी हो गई है. Taal Thok Ke शो में मेजर जनरल केके सिन्हा ने बताया कि पाकिस्तान, भारत का अनाज सऊदी अरब से खरीद कर ले रहा है.