Taal Thok Ke : 15 अगस्त से पहले भारत में फिर दिखा `पाकिस्तान प्रेम`
Aug 14, 2022, 20:41 PM IST
देश आजादी के 75 साल पूरे होने के जश्न में डूबा हुआ है. हर तरफ तिरंगा ही तिरंगा नज़र आ रहा है. ज्यादातर इमारतें तिरंगों से सुशोभित हो चुकी हैं. लेकिन इसी बीच पाकिस्तान प्रेम की दो तस्वीरें सामने आई हैं. पहली तस्वीर यूपी के सहारनपुर से सामने आई है जहां तिरंगा यात्रा के दौरान कुछ स्कूली बच्चों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. वहीं दूसरी तस्वीर कुशीनगर से सामने आई है कुशीनगर में युवक ने घर की छत पर पाकिस्तानी झंडा फहरा दिया.