Taal Thok Ke: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री कबूलनामा, कहा दिवालिया हो चुका है पाकिस्तान
Feb 19, 2023, 20:17 PM IST
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि हम सब एक डिफॉल्ट हो चुके देश में रह रहे हैं. अब IMF भी हमारी कोई मदद नहीं कर सकता है. Taal Thok Ke में देखिए आज की बहस इसी मुद्दे पर.