Taal Thok Ke: 54 Km.. सफर से गुजरात में आएगी `मोदी लहर`?
Dec 01, 2022, 22:46 PM IST
अहमदाबाद में आज PM Modi का 54 किलोमीटर लंबा रोड़ शो हुआ है. पीएम का रोड़ शो 13 विधानसभा से होता हुआ निकलेगा. हालांकि पीएम मोदी का रोड़ शो तय समय से कुछ देर बाद शुरू हुआ. पीएम मोदी दूसरे चरण के लिए प्रचार कर रहे है. आगामी 5 दिसंबर को दूसरे चरण के लिए वोटिंग होनी है.