Taal Thok Ke: मोदी का प्लान, `सुपर पावर` हिंदुस्तान!
Mar 02, 2023, 22:23 PM IST
पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. बीजेपी त्रिपुरा में लगातार दूसरी बार सत्ता में आ रही है. नगालैंड में बीजेपी ने नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) के साथ मिलकर जीत हासिल की है. मेघालय में बीजेपी को उतनी सफलता नहीं मिली, जिसकी उसको उम्मीद थी.