Taal Thok Ke: मुंबई का गुनहगार, किसने बनाई `मजार` ?
Sep 09, 2022, 02:02 AM IST
मुंबई में आतंकी याकूब मेमन की कब्र को मज़ार में तब्दील करने का आरोप बीजेपी ने लगाया है. बीजेपी का आरोप है कि उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री रहते हुए मुंबई में आतंकी याकूब मेमन की कब्र को मार्बल और LED लाइट्स से सजाकर मजार में तब्दील कर दिया गया. इस विवाद के बीच NC के नेता मुस्तफा कमाल ने कहा है कि याकूब को लोग अपना हीरो मानते हैं. नेशनल कांग्रेस की नेता नीलोफर मसूद ने कहा हम आतंकवादी को महान बताने वालो के साथ नहीं हैं