Taal Thok Ke : मोदी का धर्म दर्शन `प्रदर्शन` है?
Oct 25, 2022, 00:32 AM IST
प्रधानमंत्री मोदी कल अयोध्या में थे प्रधानमंत्री इससे पहले बद्रीनाथ में थे, उससे पहले केदारनाथ में भी थे. एक नेता ने कमेंट किया कि संघ को मोदी को इसी काम में लगा देना चाहिये। एक और ने पूछा कि पीएम क्या एक ही धर्म के हैं? तो आज की बहस में हम मोदी की पूरी धर्म यात्रा दिखाएंगे. साथ ही जानेंगे कि उनकी ये धर्म यात्राएँ क्या दूसरे नेताओं दूसरी पार्टियों की यात्राओं पर भारी पड़ती हैं?