Taal Thok Ke: बहस के दौरान पाकिस्तान में कटी बिजली, हंसी नहीं रोक पाएं पाकिस्तानी प्रवक्ता
Mar 05, 2023, 19:44 PM IST
तोशाखाना केस में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के घर पुलिस वॉरंट लेकर पहुंच गई है. जिसके बाद इमरान खान के घर के बाहर PTI के कार्यकर्ता भारी मात्रा में जुट गए हैं. Taal Thok Ke शो में बहस के दौरान अचानक पाकिस्तानी प्रवक्ता के घर की बिजली कट गई.