Taal Thok Ke: `सिर तन से जुदा` के नारे, घर-घर अंगारे?
Aug 25, 2022, 01:41 AM IST
हैदराबाद में पैगंबर साहब पर विवादित टिप्पणी के आरोपी BJP के निलंबित विधायक टी राजा सिंह जब कल कोर्ट से घर पहुंचे तो उनका स्वागत ऐसे किया गया जैसे कोई बड़ी जंग को जीतकर लौटे हों. वहीं दूसरी तरफ टी राजा सिंह की रिहाई के विरोध में हैदराबाद के अलग-अलग हिस्सों में जमकर हंगामा हुआ और जगह-जगह सर तन से जुदा के उन्मादी नारे लगाए गए और लगवाए गए.