Taal Thok Ke: नोटों पर `नीयत` खराब नहीं थी !
Jan 02, 2023, 22:13 PM IST
साल 2016 में हुई ऐतिहासिक नोटबंदी पर चर्चा साल 2023 में एकबार फिर शुरू हो गई है. नोटबंदी के बाद पीएम मोदी की विपक्ष ने जमकर आलोचना की थी. जिसके बाद सर्वोच्चय न्यायालय में इसके खिलाफ कई याचिकाएं डाली गई थी. सोमवार यानि आज सुप्रीम कोर्ट ने 4-1 से नोटबंदी से जुड़ी सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है. इस फैसले के बाद सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों में फिर से जुबानी जंग छिड़ गई है. Taal Thok Ke में देखिए आज की बहस इसी मुद्दे पर.