Taal Thok Ke: कांग्रेस मिटाने को राहुल काफी?
Aug 27, 2022, 01:32 AM IST
देश के सीनियर लीडर गुलाम नबी आजाद, जम्मू कश्मीर के फॉर्मर सीएम अब कांग्रेस पार्टी के पूर्व नेता हो चुके हैं. आजाद देर सबेर कांग्रेस छोड़ेंगे इसका अंदाजा तो 7 महीने पहले हो गया था लेकिन इतना बड़ा बम फोड़ देंगे यह कांग्रेस पार्टी ने भी नहीं सोचा होगा. अपने 5 पन्नों के इस्तीफे में गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस और खास तौर पर राहुल गांधी पर ताबड़तोड़ बमबारी की है.