Taal Thok Ke: राहुल गांधी बहुत बड़ा बेवकूफ, खालिस्तानियों के समर्थन में खड़े हैं -Sangit Ragi
Mar 17, 2023, 19:36 PM IST
Ad
पांचवें दिन भी संसद के दोनों सदन भारी हंगामे के बाद सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिये गए. एक तरफ सत्ता पक्ष राहुल गांधी की माफी की मांग पर अड़ा है तो दूसरी तरफ कांग्रेस समेत बाकी विपक्ष राहुल गांधी को संसद में बोलने देने की मांग से लेकर अडानी मसले पर जेपीसी जांच पर अड़ा है.