Taal Thok Ke: `हिंदुत्व` की पिच पर राहुल `हिट` या `आउट` ?
Jan 09, 2023, 23:24 PM IST
हरियाणा के कुरुक्षेत्र से राहुल गांधी ने भगवा शॉल ओढ़कर ब्रह्म सरोवर की पूजा की और शाम की आरती भी उतारी. राहुल गांधी ने भारत जोड़ों यात्रा के दौरान तपस्या और पूजा को लेकर BJP-RSS पर निशाना साधा है. जिसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि भारत पुजारियों का नहीं तपस्वियों का देश है. राहुल के इस बयान के बाद बीजेपी उनपर हमलावर हो गई है. Taal Thok Ke में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.