Taal Thok Ke: राहुल के सवालों में दम या आरोप बेदम? MP Rahul Gandhi
Feb 07, 2023, 23:53 PM IST
बजट सत्र 2023 में आज लोकसभा में एकबार फिर अडानी समूह का मुद्दा गूंजा है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार, बीजेपी, गौतम अडानी, अनिल अंबानी और पीएम मोदी पर जोरदार हमला किया. जिसके जवाब में बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी पर पलटवार किया है. कल लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण होना है. Taal Thok Ke में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.