Taal Thok Ke: राहुल गांधी में `राम`.. मचा कोहराम!
Dec 28, 2022, 00:29 AM IST
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के राहुल को 'राम' बताने वाले बयान पर बवाल मच गया है. सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी को राम बताया और खुद को भरत. ये बयान बीजेपी को खटक गया है और अब इस पर बहस छिड़ गई है. बीजेपी कह रही है कि राम से राहुल की तुलना कांग्रेस का दुस्साहस है. Taal Thok Ke में देखिए बहस इसी मुद्दे पर.