Taal Thok Ke: समाजवादी पार्टी ने मुझपर 9-9 मुकदमे डाल रखें हैं- महंत राजू दास
Mar 14, 2023, 19:29 PM IST
श्रीरामचरितमानस और स्वामी प्रसाद मौर्य एकबार फिर विवादों में आ गए हैं. चैत्र नवरात्रों पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फैसले से सपा महासचिव ने फिर बेतुका बयान दे दिया है. Taal Thok Ke शो में हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि सपा ने हम जैसे लोगों को 15 साल तक जेल में रखा था.