Taal Thok Ke: सनातन को हमेशा अपमानित किया गया लेकिन आज भगवाधारी ने दिखा दिया.. -Anila Singh
Mar 14, 2023, 19:31 PM IST
यूपी में योगी सरकार ने ऐलान किया कि चैत्र नावरात्र के मौके पर राज्य के सभी मंदिरों में अखंड रामायण और दुर्गा सप्तशती का पाठ कराया जाए. समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा है कि तुलसीदास की रामचरित मानस महिलाओं को प्रताड़ित करने, शूद्र समाज को अपमानित करने और जातिसूचक शब्द कहने का काम करती है. उसका पाठ कराने का मतलब सरकार इनके सम्मान की दुश्मन है.