Taal Thok Ke: डिबेट में अखिलेश प्रताप सिंह की नकल उतारने लगे Shehzad Poonawalla
Mar 12, 2023, 20:04 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक के दौरे पर थे. जहां उन्होंने कांग्रेस के कब्र वाले बयान पर 17वीं बार प्रहार किया है. पीएम ने कहा कि कांग्रेस मेरी कब्र खोदने के सपने देख रही है. Taal Thok Ke शो में बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला अचानक कांग्रेस प्रवक्ता की नकल उतारने लगे.