Taal Thok Ke : क्या मुस्लिम समाज को `गर्दन काट गैंग` के खिलाफ फतवा देना चाहिए?
Jul 13, 2022, 20:57 PM IST
गला काटने की धमकियां अब यूपी और बिहार में भी देखने को मिल रही हैं. कन्हैया लाल का सोशल मीडिया पर समर्थन करने के लिए भागलपुर और वाराणसी में दो लोगों की सर काटने की धमकी दी गई है. जहां भागलपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता कुणाल पांडे को एक धमकी भरा पत्र मिला है. तो वहीं वाराणसी में हिंदू नेता अरूण पाठक को भी धमकी भरी चिट्ठी मिली है. इस चिट्ठी में लिखा है कि तुझे भी जल्द कमलेश तिवारी और कन्हैया के पास पहुंचा दिया जाएगा. ऐसे में सवाल ये है कि मुस्लिम समाज को 'गर्दन काट गैंग' के खिलाफ फतवा देना चाहिए?