Taal Thok Ke: कभी तपस्वी-कभी पुजारी, सियासत भारी?
Jan 10, 2023, 21:45 PM IST
हिंदुत्व पर राहुल गांधी के ज्ञान से एकबार फिर देश की सियासत में बवाल मच गया है. भारत जोड़ों यात्रा में राहुल ने पहले जय श्रीराम और जय सियाराम में अंतर बताया. बाद में उन्होंने बीजेपी पर हर हर महादेव नहीं बोलने का आरोप लगा दिया. अब कुरुक्षेत्र में पहुंची अपनी इस यात्रा के दौरान उन्होंने RSS पर हमला किया है. वायनाड़ सांसद ने कहा कि 21वीं सदी के कौरव खाकी वाली हाफ पैंट पहनते हैं. Taal Thok Ke में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.