Taal Thok Ke: `टोंटी चोर कहने पर हम भी BJP से माफी मांगने को कह सकते थे- सपा प्रवक्ता
Mar 25, 2023, 22:14 PM IST
सांसद सदस्यता खत्म होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. जिसमें उन्होंने माफी मांगने पर कहा कि मेरा नाम राहुल गांधी है और गांधी माफी नहीं मांगा करते. Taal Thok Ke शो में सपा प्रवक्ता ने कहा कि अखिलेश यादव को बीजेपी के नेता , प्रवक्ता टोंटी चोर कहते थे. हम भी BJP से माफी मांगने को कह सकते थे.