Taal Thok Ke (Special Edition) : अयोध्या के बाद काशी-मुथरा की लड़ाई?
May 29, 2022, 23:52 PM IST
सीएम योगी के बयान के बाद से सियासत तेज हो गई है. सीएम योगी ने कहा कि 'काशी ने नई अंगड़ाई ली है. और मथुरा, वृंदावन, विंध्यवासिनी धाम सभी तीर्थ एक बार फिर से नई अंगड़ाई लेते हुए दिखाई दे रहे हैं'. सीएम योगी के बयान के बाद सपा के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि हमारे साथ जो जुल्म हुआ उससे सब परेशान हैं.