Taal Thok Ke (Special Edition): `भड़काऊ भाईजान` की बंटवारा पॉलिटिक्स?
Sep 27, 2021, 20:15 PM IST
AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कानपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि- "चुनाव में मुस्लमान सिर्फ शादियों में बैंड बाजा बजाने वालों के समान हो गए है'. ओवैसी के इस बयान पर सियासत शुरू हो गई है. Taal Thok Ke (Special Edition) में आज बहस का मुद्दा- 'भड़काऊ भाईजान' की बंटवारा पॉलिटिक्स?