Taal Thok Ke (Special Edition): कल शुक्र`वार` है, बुलडोजर तैयार है?
Jun 16, 2022, 22:09 PM IST
हिंसा की आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई जारी रहेगी. देश की सर्वोच्च अदालत ने इस पर रोक लगाने से साफ इनकार कर दिया है. लेकिन इस दौरान कोर्ट ने राज्य सरकर को ये हिदायत भी दी कि कार्रवाई कानून के दायरे में ही की जाए.