Taal Thok Ke (Special Edition): सुशासन बाबू के राज में रोजगार के बदले लाठीचार्ज क्यों?
Aug 22, 2022, 22:41 PM IST
बिहार में 20 लाख रोजगार का वादा करने वाली RJD-JDU की सरकार में नौकरी की मांग कर रहे छात्रों पर पुलिस और प्रशासन ने जमकर लाठीयां चलाईं. पटना के ADM के.के. सिंह ने खुद छात्रों पर लाठी बरसाई. ADM ने एक छात्र को इतना पीटा कि उसका सिर फट गया. वहीं RJD के नेता शक्ति सिंह यादव ने छात्रों के प्रदर्शन को बीजेपी की साजिश बता दिया.