Taal Thok Ke (Special Edition): Drugs की जांच पर सियासत क्यों?
Oct 23, 2021, 00:03 AM IST
Bollywood में Drugs की जांच में रोज चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं लेकिन इन खुलासों के बीच NCP ने NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है. NCP नेता नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर कई गंभीर आरोप लगाए जिसके जवाब में समीर वानखेड़े ने भी सफाई दी है.