Taal Thok Ke Special: `फ्री की रेवड़ी` से फायदे में कौन?
Aug 13, 2022, 01:44 AM IST
बीजेपी और आम आदमी पार्टी मुफ्त वाली सियासत को लेकर आमने-सामने है. बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर मुफ्त को लेकर हमला किया है तो वहीं केजरीवाल ने पलटवार करते हुए आरोपों की पूरी बॉल केंद्र के पाले में फेंक दी है. अब सवाल ये उठता है कि क्या मुफ्त का रोग बड़ा सियासी प्रयोग है और मुफ्त के इस सियासी खेल में फायदे में कौन है, जनता या फिर सियासी दल.