Taal Thok Ke: `सिस्टम` सोता रहा, वो कब्ज़े करते रहे!
Jan 05, 2023, 21:42 PM IST
उत्तराखंड के हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाने के लिए की जा रही कार्रवाई के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने कहा कि आपको इस समस्या का व्यवहारिक हल देखना होगा. जमीन पर दावे के विभिन्न पहलू हैं. 50 हजार लोगों को एक रात में नहीं हटाया जा सकता. Taal Thok Ke में देखिए आज बहस इसी मुद्दे पर!