Taal Thok Ke: BJP प्रवक्ता ने राहुल गांधी और कांग्रेस को चौतरफा घेरा
Mar 26, 2023, 21:22 PM IST
देश की राजधानी दिल्ली में कांग्रेस का पूरा परिवार एकत्रित हुआ है. राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने के खिलाफ आज उनकी बहन प्रियंका गांधी ने राजघाट से मोर्चा संभाला है. Taal Thok Ke शो में बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि 'यह सत्याग्रह नहीं 'दुराग्रह' है.