Taal Thok Ke: 2024 का चुनाव, राष्ट्र धर्म वाला `दांव`?
Jan 28, 2023, 20:00 PM IST
सीएम योगी ने बयान दिया कि सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है. इस बयान पर हर तरफ से बयानबाजी तेज हो गई है . उदित राज ने इसपर सवाल पूछा है कि अगर सीएम योगी सनातन धर्म को भारत का राष्ट्रीय धर्म कह रहे हैं तो क्या सिख, जैन, बौद्ध, ईसाई, इस्लाम धर्म ख़त्म हो गया है. Taal Thok Ke में देखिए बहस इसी मुद्दे पर!