Taal Thok Ke : TMC ने लगाया बीजेपी और PM मोदी पर बड़ा आरोप!
Mar 20, 2023, 20:44 PM IST
हंगामे के चलते संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही लगातार छठवें दिन भी बाधित रही. दोनों ही सदनों को एक बार फिर 21 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. इस पूरे मामले पर TMC प्रवक्ता ने बीजेपी और पीएम मोदी पर बड़ा आरोप लगाया है.