Taal Thok Ke : TMC ने राहुल गांधी को बताया पीएम मोदी का बड़ा प्रचारक
Mar 20, 2023, 19:41 PM IST
एक तरफ जहां संसद में कई दल कांग्रेस के समर्थन में आवाज़ बुलंद कर रहे हैं तो दूसरी तरफ कोलकाता में ममता बनर्जी बिना कांग्रेस विपक्ष की एकता में जुटी हैं. तो वहीं Taal Thok Ke की बहस में TMC प्रवक्ता ने रिजु दत्ता ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी पीएम मोदी के बड़े प्रचारक हैं.