Taal Thok Ke: उद्धव गुट हार के डर से बागियों को धमका रहा है?
Jun 28, 2022, 23:40 PM IST
उद्धव ठाकरे बार-बार अपील कर रहे हैं कि बागी हुए शिंदे गुट के सभी सदस्य राज्य में वापस लौटें. लेकिन शिंदे गुट लौटे तो लौटे कैसे, क्योंकि एक तरफ तो अपील है तो दूसरी तरफ धमकी भी दी जा रही है. 'ताल ठोक के' में आज बहस का बड़ा मुद्दा - क्या उद्धव गुट हार के डर से बागियों को धमका रहा है?