Taal Thok Ke: राष्ट्रवाद Vs आतंकवाद पर वोट?
Nov 18, 2022, 23:51 PM IST
गुजरात में पहले चरण की 89 सीटों पर प्रचार युद्ध जारी है. गुजरात में बीजेपी ने तो आज कॉरपेट बॉम्बिंग करते हुए अपने दिग्गज नेताओं की फौज को चुनाव प्रचार में उतार दिया है. कांग्रेस कह रही है कि गुजरात BJP और AAP को इस बार नकार देगी.