Taal Thok Ke: गांधी परिवार पर `वार`, `नेहरू` वाला प्रहार!
Feb 09, 2023, 22:26 PM IST
लोकसभा में 85 मिनट के अपने भाषण से पीएम मोदी ने कांग्रेस, राहुल गांधी समेत समूचे विपक्ष को आड़े-हाथों लिया था. जिसके बाद आज राज्यसभा में पीएम मोदी ने एकबार फिर 85 मिनट का भाषण दिया. पीएम आज राज्यसभा में बेहद आक्रामक दिखाई दिए और उन्होंने कहा कि देश देख रहा है एक अकेला कितनों पर भारी पड़ा है. उन्होंने नेहरू सरनेम को लेकर भी गांधी परिवार को घेरा है. Taal Thok Ke में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.